कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग : पत्नी की जलकर मौत, पति गंभीर रूप से घायल, दुकान जलकर राख
Noida News : नोएडा के छिजारसी गांव में स्थित एक कपड़े की दुकान में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई। दुकान में सो रहे पति-पत्नी आग की चपेट में आ गए। इस हादसे में पत्नी की जलकर मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल पति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है।
दम घुटने से हुई मौत, सामान जलकर राख
पुलिस के मुताबिक, हादसा दुकान के पहले तल पर हुआ, जहां सो रहे दंपति आग की चपेट में आ गए। 35 वर्षीय विनीता धुएं के कारण दम घुटने से अपनी जान गंवा बैठी, जबकि उनके पति को सकुशल बचा लिया गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग इतनी विकराल थी कि दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
मौके पर दमकल कर्मियों की टीम ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस मौके पर मौजूद है और जांच की जा रही है। यह हादसा नोएडा के सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के छिजारसी गांव में हुआ।