×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा के सेक्टर 78 में हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़कर डांस करता रहा अधेड़, दो घंटे चला हाईवोल्टेज ड्रामा

 नोएडा (federal bharat news) : नोएडा सेक्टर 78 महागुन मजारिया सोसाइटी के सामने हाईटेंशन बिजली के पोल पर चढ़ा एक अधेड़ लगभग दो घंटे चले हाई वोल्टेड ड्रामें के बाद नीचे उतर आया। वह शराब के नशे में धुत था। लगभग दो घंटे तक पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीम और ट्रैफिक पुलिस एक पैर पर नाचती रही। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पोल पर चढ़कर करता रहा डांस
मिली जानकारी के अनुसार, थाना 113 के अंतर्गत सेक्टर 78 के महागुन मजारिया सोसाइटी के सामने से हाईटेंशन बिजली गुजर रही है। नशे में धुत एक मिश्त्री नामक एक अधेड़ दोपहर बाद हाईटेंशन लाइन के लगभग सौ फीट ऊपर चढ़कर डांस करने लगा। यह देखकर आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। यह सिलसिला करीब एक घंटे तक चलता रहा।
दो घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा
सूचना के बाद स्थानीय पुलिस, ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उससे नीचे उतरने का आग्रह किया। इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। लगभग दो घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। सभी उससे नीचे उतरने का आग्रह करते रहे। इस बीच फायर ब्रिगेड ने बिजली की लाइन कटवाई और स्पेशल हाइड्रोलिक मशीन मौके पर मंगवा ली गई। गिरने पर किसी को चोट नहीं लगे। पोल के चारों ओर नेट लगा दिया। कड़ी मश्क्कत के बाद वह नीचे उतर आया।
मानसिक रोगी, अस्पताल में कराया भर्ती
नोएडा के चीफ फायर आफिसर(सीएफओ) प्रदीप कुमार चौबे ने मौके पर मीडिया को बताया कि दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मिस्त्री नामक वह अधेड़ स्वयं ही नीचे उतर आया। फायर डिपार्टमेंट ने बड़े ही सुरक्षित तरीके से नेट की मदद से नीचे उताराऔर उसे अस्पताल भेज दिया। सीएफओ ने बताया कि पोल पर चढ़ने की कोई तत्काल वजह पता नहीं चल सकी है। वह मानसिक रोगी प्रतीत होता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह पास ही झोपड़ी में रहता है।

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close