बिजली विभाग की लापरवाही से दर्दनाक हादसा : स्ट्रीट लाइट के पोल में करंट उतरने से ई-रिक्शा चालक की जान गई
नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : थाना फेस-1 के सेक्टर-8 में बिजली विभाग की लापरवाही से एक दर्दनाक हादसा हुआ। स्ट्रीट लाइट के खंभे में करंट आने से ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। इस हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया।
अस्पताल में डाक्टरों ने किया मृत घोषित
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना फेस-1 के सेक्टर -8 में बनी जामा मस्जिद के गेट नंबर-1 के सामने स्ट्रीट लाइट के खंभे के पास ई-रिक्शा खड़ी करके उसका चालक अरमान पुत्र मोहम्मद वसीम पास में ही लघुशंका के लिए गया था। वापस लौटकर आने पर अचानक खंभे से छू गया। जहां उसे जोरदार करंट लगा। उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का हुआ रो-रो कर बुरा हाल
इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही ई-रिक्शा चालक के परिजारीजन और आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए। परिवारजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाह बरतने का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है। फिलहाल लापरवाही को लेकर किसी के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गई है।