सोसाइटी के एक शख्स ने पार्क को बताया निजी संपत्ति, सदमे में आए बच्चे ने खेलने से किया इनकार
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम्स सोसाइटी में पार्क में खेल रहे बच्चे को ऐसा सदमा लगा कि उसने खेलने से ही इनकार कर दिया। खेलते वक्त पार्क में बच्चों में आपस में झगड़ा हुआ। उसी दौरान एक शख्स ने आकर बच्चे के साथ मारपीट कर दी। मामला तूल पकड़ा तो मौके पर बिसरख कोतवाली पुलिस भी पहुंची। आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई की जगह धारा—144 का हवाला देकर वहां मौजूद लोगों को भगा दिया।
जानकारी के अनुसार, सात अप्रैल को कुछ बच्चे अजनारा होम्स सोसाइटी में स्थित पार्क में ख्ले रहे थे। खेलते वक्त बच्चों में आपस में विवाद हो गया। आरोप है कि बच्चों का झगड़ा होता देख पास में रहने वाला एक शख्स मौके पर पहुंचा। उसने नॉलेज पार्क—5 में स्थित डीपीएस स्कूल में पढ़ने वाले छठी क्लास के एक बच्चे की पिटाई कर दी। बच्चे ने अपने परिवार वालों को मारपीट की जानकारी दी। इस दौरान पार्क में सोसाइटी के अन्य लोग भी आ गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। आरोप है कि पुलिस मौके पर आई और निवासियों को धारा 144 का हवाला देते हुए पार्क में इकट्ठा न होने की चेतावनी देकर चली गई।
पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि बच्चा सदमे में है और खेलने जाने से भी इंकार कर रहा है। रविवार को सोसाइटी के लोगों ने पार्क मीटिंग की। सोसाइटी के रहने वाले पंकज सिंह ने बताया कि आरोपी शख्स पार्क को अपना बताता है।