उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा की एक समाजसेवी संस्था ने नोएडा प्राधिकरण की सीईओ को लिखा पत्र, गिरते जल स्तर पर जताई चिंता, बोले साफ़ पानी सबसे बड़ी मांग

नोएडा : शहर में पेयजल की कमी को लेकर एक समाजसेवी संस्था ने नोएडा प्राधिकरण की सीईओ को पत्र लिखा है और गिरते जल स्तर पर चिंता जताई है। संस्था ने साफ़ पानी की सप्लाई के लिए कुछ सुझाव भी प्राधिकरण को दिए है।
कोनरवा के अध्यक्ष पी एस जैन ने प्राधिकरण की सीईओ को सम्बोधित करते हुए एक पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि शहर में ही पीने योग्य पानी की कमी होती जा रही है। बढ़ती आबादी को देखते हुए अगले पांच साल में नोएडा तथा आने वाले आठ साल में सम्पूर्ण एनसीआर में पानी की भारी कमी हो जाऐगी। इसीलिए प्राधिकरण को इस बाबत एक योजना बनाने की आवश्यकता है। अध्यक्ष ने गिरते जलस्तर को बचाने के लिए वाटर की हार्वेस्टिंग की दूरगामी योजना बनाने और भूगर्भ से पानी निकालने के लिए एक नीति बनाने की मांग की है।

वाटर हार्वेस्टिंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने की मांग 

संस्था ने वाटर हार्वेस्टिंग के प्रति सरकार को जागरूकता फैलाने की मांग की है। संस्था का तर्क है कि स्कूल व कॉलेज में इस सम्बन्ध में कोई खास जानकारी प्रदान नहीं की जाती है। ऐसे में सरकार व प्राधिकरण को चाहिए कि वह स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालयों में वाटर हार्वेस्टिंग के प्रति जागरूकता फैलाएं।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close