ग्रेटर नोएडा की खाकी पर दाग, विदेशी नागरिकों की ड्रग्स फैक्ट्री में इन 10 पुलिसकर्मियों का था मोटा कमीशन
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के बीटा थाना पुलिस ने सूरजपुर थाना इलाके में 31 मई को विदेशी 10 पुलिसकर्मियों ने अवैध धंधे को चलाने के लिए मोटा कमीशन विदेशी नागरिकों से बाँधा हुआ था। एडीसीपी की जांच रिपोर्ट के आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
13 नाइजेरियन नागरिक हुए थे गिरफ्तार
31 मई को करीब 450 करोड़ की ड्रग्स बरामद हुई थी। ये अभी तक की सबसे बड़ी बरामदगी थी। आरोपी जेल में है। पुलिस के संरक्षण में चल रहे इस अवैध धंधे की गुप्त जांच एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी जांच कर रहे थे। पुलिस अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर को भेज दी है। इन 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कभी भी कार्रवाई हो सकती है।
सूरजपुर थानाध्यक्ष का नाम भी दोषियों में शामिल
सूरजपुर थानाध्यक्ष भी इस मामले में रडार पर आ गए है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की सिफारिश की गयी है। अब देखना ये होगा कि पुलिस अधिकारियों की तरफ से क्या कार्रवाई होती है।