पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग, फर्जी कागज बनाकर बैंक से लोन लेकर लगाता था चूना
ग्रेटर नोएडा: थाना दादरी पुलिस ने फर्जी कागजात तैयार कर लोन लेने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । उसके कब्जे से फर्जी कागजात तैयार करने का सामान व 3 लाख रुपये नकद और कार बरामद की है।
बता दें थाना दादरी में अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधडी कर वादी के कुटरचित दस्तावेज तैयार कर वादी के नाम पर फर्जी तरीके से लोन लेने की कोशिश करने के सम्बन्ध में मुकद्दमा पंजीकृत कराया था । उपरोक्त प्रकरण में थाना दादरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकाश में आए 1 रमेंश कुमार को महावीर इन्कलेव पालम दिल्ली को गौर अतुल्यम चौराहै के पास से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वो फर्जी कागज तैयार कर उन कागजातो के आधार पर बैक से लोन लेता था और फिर मकान बदल देता था। जब पुलिस ने इससे बरामद लैपटाप के बारे पूछा तो उसने बताया की वो इसी लैपटाप की मदद से फर्जी पेपर व कार्ड तैयार करता था । बरामद रूपयो के बारे में पूछने पर बताया कि वो इधर कमरा देखने आया था जो भी फ्लैट मिलता बयाना देकर किराये पर ले लेता और फिर इसी पते के आधार पर लोन ले लेता ।