एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियानः जिला आबकारी अधिकारी ने विद्यार्थियों को दिलाई नशा नहीं करने की शपथ
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर आबकारी विभाग ने चलाया ''एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान''
नोएडा। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर आबकारी विभाग ने ”एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान” चलाया। इस अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी ने विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई।
आम लोगों को नशे से होने वाली हानियों के बारे में संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य जिले में आबकारी विभाग ने व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान के रूप में एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चलाया। इस अभियान के तहत आम लोगों को नशे से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया।
नशा नहीं करने की शपथ दिलाई
वीरवार को जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि कम्पोजिट विद्यालय मोरना, छलैरा और राजकीय इंटर कॉलेज सेक्टर 12 नोएडा में एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत सभी आबकारी निरीक्षकों, आबकारी स्टाफ, खंड शिक्षा अधिकारी बिसरख, सभी विद्यालय स्टाफ के साथ ही इन तीनों विद्यालयों के छात्र छात्राओं को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई गई।
जारी रहेगा अभियान
उन्होंने कहा कि आगे भी गौतमबुद्ध नगर जिले में एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर आम लोगों को नशा नहीं करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। जिससे नशे पर अंकुश लगे और युवा अपने भविष्य को संवार सकें।