×
नोएडा

नोएडा की एक महिला से शेयर बाजार से मोटी कमाई का झांसा देकर की 70 लाख रुपये की ठगी

नोएडा: साइबर ठगों ने नोएडा में रहने वाली एक महिला से शेयर मार्केट में निवेश का लालच देकर करीब 70 लाख रुपये ठग लिए। नोएडा में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस मामले में साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।ठगों ने अमेरिका और भारत के शेयर बाजारों में निवेश में दोगुना मुनाफा का लालच दिया। जालसाजों ने तीन महीने के अंदर कई किस्तों में रकम ट्रांसफर कराई।

पुलिस को सुदेश गुप्ता ने बताया कि
पुलिस को दी तहरीर में सेक्टर 27 निवासी सुदेश गुप्ता ने बताया कि बीते अप्रैल महीने में एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर महिला ने अपना नाम मीना बताया। उसने मेरे बारे में जानकारी लेने के बाद मुझे एक वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक भेजा। ग्रुप में जोड़ने के बाद साइबर जालसाज ट्रेडिंग सीखने के विडियो अपलोड करने लगे। आरोपियों ने अमेरिका और भारत के शेयर मार्केट में कम रुपये लगाकर डबल मुनाफा कमाने के लिए कुछ दिन तक ट्रेनिंग दी। इसके बाद भारत की बड़ी कंपनियों के शेयर खरीदने का लालच दिया। इसके बाद आरोपियों ने महिला को मोटे मुनाफे का झांसा देकर उनसे 70 लाख रुपये निवेश करा लिये। पीड़िता ने जब पैसे निकालने की कोशिश की तो रकम नहीं निकली।

कई किस्तों में किए रुपये ट्रांसफर
महिला ने बताया कि आरोपियों से जब जून में अपने शेयर बेचने को कहा तो जालसाजों ने 25 लाख रुपये कमीशन देने को कहा। इस पर जब सुदेश ने कहा कि मेरे शेयर के मुनाफे से 25 लाख रुपये की रकम से ही रुपये काट लें और बाकी रकम मेरे खाते में ट्रांसफर कर दें। इसके बाद ठगों ने उस वॉट्सऐप ग्रुप से हटा दिया। बाद में उन्हें पता चला कि ग्रुप से जुड़े 100 लोग भी धोखधड़ी गिरोह के सदस्य हैं, जो मुनाफे के स्क्रीनशॉट साझा कर रहे थे ताकि सुदेश को निवेश करने के लिए धोखा दिया जा सके।

पुलिस ने कहा कि
पीड़ित ने इस मामले में साइबर क्राइम थाने में शिकायत दी है। पीड़ित के खाते से जिन अकाउंट में रकम ट्रांसफर हुई, पुलिस उसके आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

admin_federal

Related Articles

Back to top button
Close