घोसी में तेजाब हमला: विवाह से पहले घर लौट रही युवती पर नकाबपोश बाइक सवारों ने किया हमला !

नोएडा: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद स्थित घोसी कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक और सनसनीखेज घटना घटी। नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने एक 25 वर्षीय युवती पर तेजाब से हमला कर उसे गंभीर रूप से झुलसा दिया।
यह घटना दोपहर लगभग 1 बजे कटिहारी सरबसपुर गांव के पास घटी, जब युवती अकेले बैंक से पैसे निकालकर घर लौट रही थी।
विवाह की तैयारी में जुटी थी युवती, सुनसान रास्ते पर हुआ हमला
जानकारी के अनुसार, युवती का विवाह आगामी 27 मई को तय था और वह उसी की तैयारियों में जुटी थी। गुरुवार को वह कटिहारी बुजुर्ग स्थित यूनियन बैंक की शाखा से नकद धनराशि निकालकर घर लौट रही थी।
रास्ते में दो नकाबपोश युवक बैंक से ही उसका पीछा करने लगे। जैसे ही युवती एक सुनसान रास्ते पर पहुंची, बाइक सवार हमलावरों ने पीछे से तेजाब से भरी बोतल उस पर फेंक दी।
तेजाब से झुलसी युवती तड़पती रही, ग्रामीणों ने पहुंचाई मदद
तेजाब गिरते ही युवती दर्द से छटपटाते हुए सड़क पर गिर पड़ी। उसकी चीख-पुकार सुनकर राहगीर और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और स्वाट टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है।
पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप, हमलावरों की तलाश तेज
इस जघन्य हमले से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हैं। हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।