crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

आक्रोशः अजनारा होम्स (एपीवी रियल्टी) सेक्टर 16बी  में आज जमकर हुआ बवाल

जेएलएल व लोटस ने रात के अंधेरे में कन्वेनैंस स्टोर के पास बने सिटिंग स्पेस को तोड़कर किओस्क लगाने की साजिश

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। अजनारा मैनेजमेंट यूं तो उपलब्ध नहीं होता, छोटे से छोटे काम के लिए ये बोलकर पल्ला झाड़ लेता है कि पैरेंट कंपनी के इन्सॉल्वेंसी में आ जाने से अकाउंट सीज हैं। फंड की कमी है।  हाउसकीपिंग स्टाफ कम होने के और भी बहाने हैं। लेकिन जैसे-जैसे तोड़फोड़ की खबर फैली और सोसायटी के निवासियों ने सवाल करने शुरू किए तो आनन फानन में लोटस, जेएलएल ने उस एरिया की सफाई कर दी।

शिकायतों के बाद भी लगे कियोस्क

सोसायटी के लोगों का कहना है कि यहां के निवासियों की लगातार शिकायतों के बाद भी अवैध किओस्क लगाकर, अव्वल तो हमारी बिजल और पानी का दुरूपयोग कर रहे हैं। ओपन एरिया का अतिक्रमण कर रहे हैं। ऊपर से आसपास और बेसमेंट में गंदगी फैला रहे हैं।

शिकायत पर नहीं हुई कोई कार्यवाही

यहां के निवासी बताते हैं कई बार इसकी शिकायत मेंटेनेंस के साथ ही विकास प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग से की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। एक बार फिर अवैध तरीके से तोड़फोड़ कर सभी नियम कानून को धता बताते हुए एक और कियोस्क लगाने की कोशिश जारी है। निवासी काफी आक्रोशित हैं। लेकिन ये गुस्सा कब ज्वालामुखी बन कर फुट पड़े कोई नहीं जानता।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close