×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

आक्रोशः परेशान घर खरीदारों ने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश, होली मिलन भी किए

काफी दिनों से कर रहे घर के पजेशन व रजिस्ट्री कराने की मांग, नहीं हो रही सुनवाई

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। घर के पजेशन और रजिस्ट्री कराने की मांग को लेकर यहां के परेशान घर खरीदारों ने एक मूर्ति पर प्रदर्शन करने के साथ ही होली मिलन किया। वे पिछले क़रीब तीन महीनों से एक मूर्ति पर हर रविवार को नियमित रूप से अपनी मांगों के समर्थन मं प्रदर्शन करते हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज भी प्रदर्शन किया।

 

 

कई तरीकों से जताते हैं विरोध

परेशान घर खरीदार अपनी मांगों के समर्थन में कभी धरने का आयोजन करते हैं तो प्रदर्शन कर मांग पूरी नहीं होने पर आक्रोश जताते हैं। वे कभी कार व बाइक रैली निकालते हैं तो कभी अनशन के ज़रिये अपनी परेशानियों को लोगों को बताने का काम करते हैं।

होली मिलन में पहुंचे लोग

आज रविवार को होली मिलन में बड़ी संख्या में घर ख़रीदार पहुंचे। उन्होंने एक-दूसरे को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी। इसी दौरान उन्होंने अपना नियमित आंदोलन का कार्यक्रम भी जारी रखा। इसके तहत उन्होंने प्रदर्शन कर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए विकास प्राधिकरणों और शासन-प्रशासन पर दबाव बनाया। इस अवसर पर खरीदारों ने आपसी एकजुटता बनाए रखने का संकल्प भी लिया।

जानकारी सांझा की

नेफ़ोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने होली मिलन में आए घर ख़रीदारों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पिछले दिनों हुई बातचीत की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने बहुत धैर्य से हमारी बातें सुनीं और समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।

आंदोलन के असर होने का दावा

आंदोलन में अहम भूमिका निभा रहे दीपांकर कुमार ने कहा कि लगातार जारी विरोध प्रदर्शनों का असर हो रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार पजेशन और रजिस्ट्री पर हमारे दिए सुझावों पर ध्यान देगी।

कई प्रोजेक्ट से पहुंचे तमाम घर ख़रीदारों ने कहा कि वे सही दिशा में प्रयास कर रहे हैं और आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक हमें हमारे अधिकार नहीं मिल जाते हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close