उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

आप का प्रतिनिधिमंडल एसीईओ से मिला, ज्ञापन सौंपा

तबादले के बावजूद अधिकारियों को कार्य मुक्त करने की मांग

नोएडा। आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ प्रवीन मिश्र से उनके सेक्टर-6 नोएड़ा प्राधिकरण के कार्यालय में मिला। आप के प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि नोएड़ा विकास प्राधिकरण में ऐसे कई अधिकारी और कर्मचारी हैं जिनका तबादला होने के बाबजूद वर्षों से नोएडा प्राधिकरण में कब्जा जमाए बैठे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने नोएड़ा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नाम ज्ञापन भी एसीईओ को सौंपा। इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यमुक्त करने और उनके भ्रष्टाचार की जाँच की माँग की गई है।

जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि नोएडा प्राधिकरण में बड़ी संख्या में ऐसे अधिकारी और कर्मचारी है जिनका तबादला प्रदेश के अन्य विकास प्राधिकरण में हो चुका हैं किन्तु इन अधिकारी और कर्मचारियों ने अपने सीनियर अधिकारियों और सरकार के प्रभावशाली मंत्रियों के साथ पैठ बनाकर नोएडा प्राधिकरण में ही जमे बैठे हैं। उन्होंने ने कहा क्या कारण है इन अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यमुक्त क्यों नही किया गया है।आम आदमी पार्टी नोएडा प्राधिकरण में मर्जर हुए अधिकारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति की जाँच सहित उन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की संपत्ति की जाँच की माँग करती है जो तबादले होने के बाद रिलीव नही किए गए हैं।

प्रतिनिधि मंडल में पार्टी प्रवक्ता प्रो एके सिंह, जिला महासचिव राकेश अवाना, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रशान्त रावत, जिला उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा एवं पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष वीनीत सिंह राजपूत मौजूद रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close