×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

दुर्व्यवहारः जेएलएल के कर्मचारियों ने अजनारा होम्स के निवासियों से की धक्का-मुक्की

यहां रहने वाले लोग असुविधाओं की प्रबंधन से करने गए थे शिकायत, नहीं दूर हुई शिकायत

नोएडा। अजनारा होम्स के निवासियों से जेएलएल के कर्मचारियों ने धक्का-मुक्की कर उनके साथ गाली-गलौज किया। यहां के निवासी लिफ्ट नहीं चलने सहित अन्य समस्याओं  से बेहद परेशान थे। इसकी शिकायत करने वे होम्स एस्टेट के मैनेजर के पास गए थे।

यहां के निवासियों की शिकायत है कि अजनारा होम्म में सफाई का बुरा हाल है। लिफ्ट अक्सर चलते-चलते बीच में अटक जाती है। यहां की सुरक्षा व्यवस्था भी भगवान भरोसे है।जब अजनारा होम्स प्रबंधन से खामियों के बारे में सवाल पूछ जाता है तो उनका एक ही जवाब मिलता है कि अजनारा/लोटस पैसे और रिसोर्स नहीं दे रहे हैं।

यहां के निवासियों का कहना है कि जो सुविधाएं उन्हें नहीं मिल रही है, वे तो उनका पूरा भुगतान कर रहे हैं। एक जानी-मानी मेंटेनेंस एजेंसी जेएलएल का काम न करना और शिकायत करने पर कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करना आम बात है। यह कहां तक जायज है।

यहां के निवासी हर संबंधित अधिकारी और जनप्रतिनिधि से अपनी फरियाद कर चुके हैं। कई महीने धरने पर बैठ चुके हैं। लेकिन प्रशासन, जनप्रतिनिधि किसी ने भी उनकी नहीं सुनीं। समस्याएं जस की तस हैं।

स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है। शायद अजनारा होम्म का प्रबंधन लोगों में गुस्से का ज्वालामुखी फूटने के इंतजार में है। कभी भी किसी दिन बहुत अप्रिय घटना हो सकती है।

यहां के निवासियों का कहना है कि अजनारा और जेएलएल के झांसे में फंसे मध्यमवर्गीय नौकरीपेशा लोग जीवन भर की खून पसीने की गाढ़ी कमाई इन्हें सौंपकर सरदर्द मोल ले लिए हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close