×
crimeउत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ACCIDENT : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति के पास तेज रफ्तार कैंटर ने सोते हुए हाइड्रा व रिकवनी वैन के चालक को कुचला, मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट(फेडरल भारत न्यूज) : बिसरख थाने के अंतर्गत गौर माल के सामने चार मूर्ति सर्विस लेन में चारपाई पर सो रहे हाइड्रा और रिकवरी वैन के चालक को तेज रफ्तार कैंटर ने कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर कैंटर चालक फरार हो गया। यह दर्दनाक हादसा बुधवार रात साढ़े ग्यारह बजे के आसपास का है।

दिनभर की थकान से चूर होकर गहरी नींद में सोए थे चालक
हाइड्रा एवं रिकवरी वैन के चालक पूरन सिंह पुत्र बलराम सिंह निवासी ग्राम लहगांव थाना बेवर जनपद मैनपुरी एवं विनोद पुत्र रामावतार निवासी ग्राम ननाखेड़ी थाना उझानी, बदायूं दोनों इटेड़ा की ओर से सर्विस लेन में चारपाई डालकर सोए हुए थे। तभी अज्ञात कैंटर ने दोनों को कुचल दिया। इस हादसे में श्याम सिंह पुत्र श्री लटूरी सिंह निवासी ग्राम देवसराय थाना सिकंदराराऊ हाथरस गंभीर रूप से घायल हो गया, जिस दिल्ली सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

टैंकर चालक की पहचान के लिए खंगाले सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने अज्ञान कैंटर चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है। कैंटर चालक की पहचान क लिए घटना के सर्विस रोड में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि घटना को अंदाम देने वाले कैंटर चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close