×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

हादसाः पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़े एक से टकराया दूसरा ट्रक, लगी आग

आग को फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बुझाई, गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दो ट्रकों में टक्कर हो गई। इससे एक ट्रक में आग लग गई। आग को फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बुझाया। गनीमत यह रही कि इस हादसे मे कोई जनहानि नहीं हुई।

कैसे हुआ हादसा

ग्रेटर नोएडा के गलघोटिया यूनिवर्सिटी के पास पेरिफेरल एक्सप्रेस पर जाते हुए एक ट्रक (राजस्थान में रजिस्टर्ड)  का एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़े एक अन्य ट्रक (ट्रक नगालैंड में रजिस्टर्ड) से टक्कर हो गई। टक्कर से राजस्थान से रजिस्टर्ड वाले ट्रक में आग लग गई। स्थानीय लोगों ने पहले अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो सके। तब उन्होंने फायर स्टेशन को सूचना दी। सूचना मिलने पर नजदीकी फायर स्टेशन से दमकल की गाड़ी समेत फायर कर्मचारी पहुंचे और उन्होंने आग को पूरी तरह बुझा दिया गया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close