हादसाः यमुना एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रैक्टर से टकराई कार, दिल्ली निवासी दो लोग जिंदा जले
सोमवार की सुबह तड़के हुआ हादसा, टक्कर में कार के परखचे उड़े, पूरी तरह से जलकर हुई नष्ट
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सेप्रेस-वे पर खड़े ट्रैक्टर से एक कार के टकरा जाने से उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इससे कार में सवार में दो लोग जिंदा जल गए। दोनों दिल्ली के निवासी बताए गए हैं। यह हादसा नौहझील थाना क्षेत्र के चांदपुर खुर्द गांव के पास में हुआ। नौहझील मथुरा जिले में है।
कब और कैसे हुआ हादसा
यह हादसा सोमवार तड़के हुआ। हुआ यूं कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे एक ट्रैक्टर खड़ा था। एक्सप्रेस-वे पर पूरी तरह से अंधेरा था। तेज रफ्तार से आ रही कार खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतना भीषण था कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनी गई। हादसा स्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि वे सुबह सो रहे थे तभी भोर में भीषण टक्कर की आवाज सुनाई दी। वे उठकर आए तो ट्रैक्टर से कार की टक्कर हुई पड़ी थी। टक्कर इतना भयानक था कि कार के परखचे उड़ गए थे। टक्कर लगते ही कार में तुरंत आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि कार में सवार लोगों को उतरने का मौका ही नहीं मिला। शायद कार का दरवाजा भी जाम हो गया था।
कौन थे कार में जिंदा जल जाने वाले लोग
कार में जिंदा जल जाने वाले लोगों की पहचान दिल्ली निवासी लाला और और सोनू कुमार के रूप में हुई है। वे दिल्ली से मथुरा अपने किसी काम से जा रहे थे। उनके परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।