बारिश से हादसाः बारिश से बहुमंजिले इमारत की शटरिंग पड़ोस के दो मकानों पर गिरी, दो लोग घायल
शटरिंग गिरने से एक कार भी हुई क्षतिग्रस्त, घायलों में एक राहगीर भी, पुलिस मामले की जांच में जुटी, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
नोएडा। पिछले कई दिनों से नोएडा समेत एनसीआर क्षेत्र में हो रही रोजना बारिश से आज सोमवार को हादसा हो गया। बारिश के कारण थाना फेस- 3 क्षेत्र के सेक्टर 64 में एक बहुंमजिले इमारत की शटरिंग पड़ोस के दो मकानों पर गिर गई। इससे दो लोग घायल हो गए। शटरिंग गिरने से एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है।
क्या है मामला
नोएडा थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 64 में निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत की शटरिंग अचानक भरभराकर गिर गई। शटरिंग गिरने की चपेट में पड़ोस के दो मकान चपेट में आए हैं। इनके अलावा एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे में दो लोग घायल हुए है। इनमें एक राहगीर बताया गया है जबकि दूसरा पड़ोस में ममूरा निवासी सौरभ बताया गया है।
रास्ता हुआ जाम
इमारत की शटरिंग गिरने से उसका मलबा सड़क पर फैल गया। इससे रास्ता जाम हो गया। बाद में पुलिस ने सड़क पर मलबा हटवाकर यातायात को सुचारु रूप से शुरू कराया।