हादसाः फैक्टरी बन गई आग का गोला, नियंत्रण पाने में दमकल कर्मियों करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत
आग बुझाने में लगी दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां नहीं पा सकी आग पर काबू, फैक्टरी पूरी तरह जलकर राख
नोएडा। नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 80 स्थित एक गद्दे बनाने की फैक्टरी में आग लग गई। आग लगने की शुरुआत फैक्ट्री की दूसरी मंजिल से हुई और देखते ही देखते पूरी फैक्टरी आग का गोला बन गई। आग पर काबू पाने पर दमकल कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है लेकिन अभी वे कामयाब नहीं हो पाए हैं।
मामला है नोएडा के सेक्टर 80 स्थित प्लाट नंबर ए-10 स्थित गद्दे बनाने की फैक्टरी की। इस फैक्टरी के दूसरी पर आग लगी। भी आग पर काबू पाने का प्रयास हो ही रहा था कि देखते-देखते ही आग पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया।
आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां लगी आग बुझाने में
आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। आग की भयानकता को देखकर तुरंत दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर रवाना हो गईं और तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया लेकिन आग इतना अधिक भयानक थी कि इस पर काबू पाने में दमकल विभाग के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी लेकिन आग उनकी काबू में नहीं आ रही थी। देखते ही देखते पूरी फैक्टरी राख हो गई।
फैक्टरी का सामान हुआ खाक
भीषण आग लगने से पूरी फैक्टरी जलकर खाक हो गई। फैक्टरी में बने-बनाए गद्दे और रॉ मैटेरियल भी था, वे सभी जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी तरह के जन हानि की सूचना नहीं है।