हादसाः काल सेंटर की बिल्डिंग में लगी आग, पांच फंसे कर्मियों को सुरक्षित निकाला गया
नोएडा के सेक्टर तीन में स्थित है बिल्डिंग, आग को बुझाने में लगी रहीं एक दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
नोएडा। नोएडा के सेक्टर तीन स्थित अजीस नाम के काल सेंटर चलाने वाली बिल्डिंग में आग लग गई। आग लगते ही बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई। बिल्डिंग से लोग भागकर सड़क पर आ गए। लेकिन पांच कर्मचारी अंदर फंस रहे। उन्हें फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया। आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है।
दर्जन भर लगी रहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पहुंच गईं और फौरन आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गईं। ब्रिगेड की टीम ने मुश्किल से आग पर काबू पाया।
एफएसओ नारायण मूर्ति की टीम ने बिल्डिंग में फंसे रह गए पांच लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर पर काल सेंटर चलता है। इसके केबिन में अचानक आग लग गई थी।
क्या कहते हैं सीएफओ
सीएफओ सुनील कुमार ने बताया की एफएसओ नारायण मूर्ति की टीम ने बेहतरीन काम किया और समय रहते पांच बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग लगने की सूचना समय से मिल गई। इससे फंसे कर्मचारियों को बाहर निकालने में काफी मदद मिली। किसी प्रकार जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।