हादसाः गारमेंट एक्सपोर्ट कंपनी में लगी आग, कर्मचारियों को बाहर निकालकर बचाई गई जान
कैसे लगी आग, कंपनी का कितने के नुकसान का है आकलन, आग बुझाने में दमकल विभाग की कितनी गाड़ियां लगी थीं
नोएडा। नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र के एक एक्सपोर्ट गारमेंट कंपनी में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की एक दर्जन गाड़ियां लगी थी। जब तक आग पर नियंत्रण पाया जाता तब तक पूरी कंपनी जलकर राख हो गई थी।
कर्मचारियों को बाहर निकाला गया
एक्सपोर्ट गारमेंट कम्पनी में लगी आग पर शुरुआत में खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन आग बढ़ती ही गई। कंपनी में आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड स्टेशन को दी गई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड एक दर्जन गाड़ियां घटनास्थल की ओर रवाना हुईं। वहां फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पूरी कंपनी जलकर राख हो गई थी। समय रहते काम कर रहे सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया।
लाखों के नुकसान का अनुमान
आग लगने से कंपनी में रखा कच्चा और बना हुआ माल जलकर राख हो गया। कंपनी प्रबंधन ने लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया है। वास्तविक नुकसान की जानकारी पूरी जांच के बाद ही पता लग सकेगी।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
फेस-2 के थाना प्रभारी परमहंस तिवारी ने आग लगने के बारे में बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दर्जनभर फायर ब्रिगेड गाड़ियां पहुंची और आग को बुझाने में लग गईं। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लाखों रुपए का सामान जलकर राख हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
क्या कहते हैं फायर ब्रिगेड के अधिकारी
फायर ब्रिगेड के अधिकारियों का कहना है कि आग कैसे लगी है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हम इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।