हादसाः HYUNDAI EON कार में लगी आग, फायर कर्मियों ने बुझाया
गनीमत यह रही कि कार में आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन कार पूरी तरह जल गई
नोएडा। जारचा रोड पर बीरपुरा की पुलिया के पास आज शुक्रवार को HYUNDAI EON कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगने की सूचना तुरंत फायर बिग्रेड स्टेशन को दी। वहां से फायर बिग्रेड कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे औरआग बुझाने के प्रयास में जुट गए। आग पर उन्होंने काबू पा लिया। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। फायर कर्मचारी आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं।
कैसे लगी आग हो रही जांच
गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओः प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि फायर विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि एक कार में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरह से बुझा दिया। इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। कार में आग किस प्रकार प्रकार लगी है फायर पुलिस पूरे मामले की जानकारी में जुटी हुई है।
कई तरह के लगाए जा रहे कयास
कार में कैसे आग लगी इस बारे में किसी को फिलहाल पुख्ता जानकारी नहीं है। इस मामले की जांच फायर पुलिस के कर्मचारी कर रहे हैं। लेकिन ऐसा समझा जा रहा है कि तीखी धूप और चढ़ते हुए पारे की वजह से कार में आग लगी।