हादसाः फ्लैट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाया
एसी में शार्ट सर्किट रहा आग लगने का कारण, कोई जनहानि नहीं हुई
नोएडा। सेक्टर 45 नोएडा के एनआरआई के टावर नंबर 2 के फ्लैट नंबर 1201 के लोगों को आज की सुबह की शुरुआत कुछ ठीक ढंग से नहीं हुई। सुबह होते ही इस फ्लैट में अचानक अचानक आग गई। आग लगने कारण एसी में शार्ट सर्किट को माना जा रहा है।
फ्लैट में आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की मौके पर पहुंच गई और तुरंत आग पर नियंत्रण करने का प्रयास शुरू कर दिया। फायर ब्रिगेड कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत यह रही की आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। फ्लैट में आग लगना देखकर यहां के निवासियों में हड़कंप मच गया। उनमें दहशत फैल गई।
कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पा लिया है। आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।
आग संबंधित एनओसी नहीं है बिल्डर के पास
एक खास बात यह है कि इस सोसायटी के बिल्डर के पास आग संबंधित कोई एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) नहीं है। फायर ब्रिगेड इस मामले की छानबीन में जुट गया है।
फायर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इसकी शिकायत की जा सकती है। इस शिकायत पर पुलिस बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।
सोसायटी के लोग करा सकते हैं एफआईआर
सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 45 में स्थित जिस एनआरआई सोसाइटी के फ्लैट नंबर 1201 नंबर टावर 2 में आग लगी है, के निवासी पुलिस थाने में इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराने पर विचार कर रहे हैं।