हादसाः जल्दीबाजी के चक्कर में कार ने बाइक में टक्कर मारी, एक व्यक्ति की जान गई
होशियारपुर टी प्वाइंट पर सड़क पार करते बुलेट मोटरसाइकिल में कार ने टक्कर मारी, अस्पताल में सवार की मौत, भाग गया कार वाला
नोएडा। ट्रैफिक नियमों का उलंघन हमेशा भारी पड़ता है। बुलेट मोटरसाइकिल चला रहे यही ट्रैफिक का उलंघन भारी पड़ गया। सड़क पार करते समय एक कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल चालक बुरी तरह से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।
क्या है मामला
शुक्रवार और शनिवार की आधी रात करीब 1.30 बजे नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत होशियारपुर टी प्वाइंट पर एक कार ने ने सड़क पार करते समय सेक्टर-34 मेट्रो की ओर से आ रहे बुलेट मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक कार समेत मौके से भाग गया। कार और उसके चालक की पहचान नहीं हो सकी है। उधऱ मोटरसाइकिल उज्जवल सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह (उम्र करीब 26 वर्ष) निवासी अशोक नगर, दिल्ली चला रहे थे। वह कार की टक्कर से बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल उज्जवल को इलाज के लिए अस्पताल ले गई। वहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हादसे की जानकारी उज्जवल के परिजनों को दे दी गई है। उज्जवल मूल रूप से ग्राम उमरी, जिला आजमगढ़ का रहने वाले थे। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।