×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एमपी के सीहोर में हादसा, शिवराज के काफिले की गाड़ी पलटी !

नोएडा : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में शनिवार को एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले का एक वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब काफिला एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा था।

जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार और अचानक ब्रेक लगने के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। घायल पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह भी पता लगाया जा रहा है कि दुर्घटना किन कारणों से हुई।

यह घटना राज्य में वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े कर रही है। हादसे के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं, जहां सुरक्षा में लापरवाही को लेकर चिंता जताई जा रही है।

शिवराज सिंह चौहान ने परिजनों से की मुलाकात

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने संसदीय क्षेत्र खातेगांव पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में हुए दुखद हादसों में जान गंवाने वालों के परिजनों से मुलाकात की। सबसे पहले वे ठेकेदार पंकज सांकलिया के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।

इसके बाद वे संदलपुर गांव गए, जहाँ एक दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले दो परिवारों के 9 मृतकों के परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें ढांढस बंधाया। शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की और इस कठिन समय में परिवारों के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close