हादसाः वेरोना हाइट्स की 18वीं मंजिल से गिरा मजदूर, अस्पताल में हुई मौत
पत्नी की तहरीर पर कंपनी के प्रबंधन व स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
ग्रेटर नोएडा। वेरोना हाइट्स में काम रहे एक मजदूर 18वीं मंजिल से पैर फिसलकर गिर गया। उसे गंभीर हालत में आरोग्य हॉस्पिटल बड़ी मिलक, बिसरख ले जाया गया। वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मजदूर की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने कंपनी प्रबंधन व स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दूसरी मंजिल पर लगे जाल पर गिरा था
यह हादसा बुधवार को हुआ। थाना बिसरख को सूचना मिली थी कि वेरोना हाइट्स में मूल निवासी सैदपुर थाना गाजोल जिला मालदा, बंगाल निवासी मजदूर साकिर यहां वेरोना हाइट्स के पास झुग्गियों में रहता था। वेरोना हाइट्स की निर्माणाधीन 18वीं मंजिल पर काम करते समय उसका पैर फिसल गया। इससे वह दूसरी मंजिल पर लगे जाल पर गिर गया। उसे इलाज के लिए आरोग्य हॉस्पिटल बड़ी मिलक, बिसरख ले जाया गया। वहां उसकी हालत काफी खराब होने से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने साकिर उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रबंधन व स्टाफ पर लापरवाही का आरोप
उधर, अन्य मजदूरों ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं होने के कारण साकिर काम करते समय 18वीं मंजिल से गिर गया और दूसरी मंजिल पर लगे जाल पर गिरा। यदि यह जाल 17वीं मंजिल या कुछ नीचे भी होता तो साकिर इतना अधिक घायल नहीं होता और न ही उसकी मौत होती। यह पूरी तरह लापरवाही है। मजदूर साकिर की मौत के लिए पूरी तरह कंपनी के प्रबंधन और स्टाफ को मान रहे हैं। वे साकिर की मौत के लिए उचित मुआवजा भी मांग रहे हैं। इस लेकर कार्यस्थल पर हंगामा भी हुआ।
कंपनी प्रबंधन व स्टाफ के लिए एफआईआर
उधर, साकिर की पत्नी ने अपने पति की मौत के कंपनी के प्रबंधन और स्टाफ को जिम्मेदार करार देते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। बिसरख थाना पुलिस ने साकिर की पत्नी की तहरीर के आधार पर कंपनी प्रबंधन और अन्य स्टॉफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।