हादसाः लापरवाही से टकराई बस से ट्रक, बच्चे की जान गई, 28 लोग हुए घायल, अस्पताल में भर्ती
ग्रेटर नोएडा स्थित थाना कासना क्षेत्र के ग्राम लडपुरा के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा, पंजाब से बिहार जा रही थी बस
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के ग्राम लडपुरा के पास ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर यात्रियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इसमें अस्पताल में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। इसके अलावा 28 यात्री घायल हो गए। उनका इलाज अस्पताल में हो रहा है। घायल सभी यात्री बस में सवार थे।
लोगों की मदद से घायल अस्पताल भेजे गए
यह हादसा शुक्रवार की सुबह हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक का ड्राइवर नींद के झोके में होने के कारण असावधानी के कारण बस से ट्रक की टक्कर हो गई। टक्कर होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। चीख सुनकर गांव और आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। उन्होंने फौरन हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकालकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इलाज के दौरान एक करीब 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
बच्चे की हुई पहचान
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि जिस बच्चे की अस्पताल में मौत हुई है उसकी पहचान हो गई है। वह बस में सवार यात्री पंकज का 11 वर्षीय पुत्र आशीष था। पंकज भोजपुर बिहार के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि यह सड़क हादसा थाना कासना क्षेत्र के ग्राम लडपुरा के पास से होकर गुजर रही ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर पलवल जाने वाले रोड पर हुआ। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। चूंकि यह हादसा ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुआ देखते ही देखते यहां जाम जैसी स्थित उत्पन्न हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे कराकर यातायात को बहाल किया।