नोएडा : सनातन धर्म के हिसाब से सितम्बर का महीना बहुत शुभ है। इस महीने जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी सहित कुछ अन्य पर्व और व्रत मनाये जायेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूर्णिमा तिथि के अगले दिन नए हिंदू माह की शुरुआत हो जाती है फिलहाल सावन चल रहा है। सावन की पूर्णिमा यानी राखी के बाद से माह भाद्रपद की शुरुआत हो जाएगी।\
शास्त्रों के अनुसार भागों का महीना भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस महीने भगवान श्री कृष्ण का जन्म भी बड़ी धूमधाम से बनाया जाता है। भगवान श्री कृष्णा और गणेश जी का जन्म उत्सव पूरे देश में मनाया जाता है।
आइए एक बार जान लेते हैं कि इस सितंबर महीने में कौन कौन से व्रत और त्योहार हैं।
2 सितंबर कजरी तीज
4 सितंबर रक्षा पंचमी
5 सितंबर शिक्षक दिवस
6 सितंबर बुद्धा अष्टमी व्रत
7 सितंबर श्री कृष्ण जन्माष्टमी और रोहिणी व्रत
8 सितंबर गोगा नवमी
10 सितंबर अजा एकादशी
12 सितंबर भौम प्रदोष व्रत
16 सितंबर चंद्र दर्शन
17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती
18 सितंबर हरतालिका तीज
19 सितंबर गणेश उत्सव के साथ गणेश चतुर्थी का आरंभ
20 सितंबर ऋषि पंचमी
22 सितंबर दुर्गा अष्टमी
23 सितंबर राधा अष्टमी और दुर्गा अष्टमी का व्रत
25 सितंबर पार्श्व एकादशी व्रत
26 सितंबर वैष्णव पार्श्व एकादशी
27 सितंबर प्रदोष का व्रत
28 सितंबर गणेश विसर्जन
29 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा