धर्म-कर्मनोएडा

September Festivals 2023 : सनातन धर्म के हिसाब से बहुत शुभ है सितम्बर का महीना, इस महीने जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी सहित और ये पर्व और व्रत

नोएडा : सनातन धर्म के हिसाब से सितम्बर का महीना बहुत शुभ है। इस महीने जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी सहित कुछ अन्य पर्व और व्रत मनाये जायेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पूर्णिमा तिथि के अगले दिन नए हिंदू माह की शुरुआत हो जाती है फिलहाल सावन चल रहा है। सावन की पूर्णिमा यानी राखी के बाद से माह भाद्रपद की शुरुआत हो जाएगी।\

शास्त्रों के अनुसार भागों का महीना भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस महीने भगवान श्री कृष्ण का जन्म भी बड़ी धूमधाम से बनाया जाता है। भगवान श्री कृष्णा और गणेश जी का जन्म उत्सव पूरे देश में मनाया जाता है।

आइए एक बार जान लेते हैं कि इस सितंबर महीने में कौन कौन से व्रत और त्योहार हैं।

2 सितंबर कजरी तीज
4 सितंबर रक्षा पंचमी
5 सितंबर शिक्षक दिवस
6 सितंबर बुद्धा अष्टमी व्रत
7 सितंबर श्री कृष्ण जन्माष्टमी और रोहिणी व्रत
8 सितंबर गोगा नवमी
10 सितंबर अजा एकादशी
12 सितंबर भौम प्रदोष व्रत
16 सितंबर चंद्र दर्शन
17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती
18 सितंबर हरतालिका तीज
19 सितंबर गणेश उत्सव के साथ गणेश चतुर्थी का आरंभ
20 सितंबर ऋषि पंचमी
22 सितंबर दुर्गा अष्टमी
23 सितंबर राधा अष्टमी और दुर्गा अष्टमी का व्रत
25 सितंबर पार्श्व एकादशी व्रत
26 सितंबर वैष्णव पार्श्व एकादशी
27 सितंबर प्रदोष का व्रत
28 सितंबर गणेश विसर्जन
29 सितंबर भाद्रपद पूर्णिमा

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close