×
educationउत्तर प्रदेशएजुकेशनगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

उपलब्धिः गलगोटिया विश्वविद्यालय का मीडिया स्कूल सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में सबसे कम फीस लेने में अव्वल

रैकिंग से विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी खुश, नैक की दिशा में विश्वविद्यालय प्रेरक साबित होगा

ग्रेटर नोएडा।गलगोटिया विश्वविद्यालय देश के  टॉप जनसंचार संस्थानों में सबसे कम फीस लेने वाले कैटेगरी में पहले स्थान हासिल किया है। इंडिया टुडे ने देश भर के जनसंचार संस्थानों, विश्वविद्यालयों एवं विभागों की रैंकिंग की गई थी। इस रैकिंग में गलगोटिया विश्वविद्यालय के मीडिया स्कूल को इंडिया टुडे ने  वर्ष 2021 में सबसे कम फीस लेने वाले टॉप निजी संस्थानों में पहले रैंक पर रखा है। वहीं सबसे कम फीस लेने वाले सरकारी और निजी संस्थानो की कैटेगरी में यह छठवें स्थान पर है।

विश्वविद्यालय के सीईओ ने जताई खुशी

विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुव गलगोटिया ने इस रैंकिंग पर खुशी जताते हुए कहा कि अकादमिक उत्कृष्टता की दिशा में विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे लगातार प्रयास का ही यह परिणाम है कि हम पूरे भारत में सबसे कम फीस लेने वाले संस्थानों में टॉप पर हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह नैक की दिशा में विश्वविद्यालय के लिए प्रेरक होगा।

निडर पत्रकारिता सभी के हित मेः डा.प्रीति

वाइस चांसलर डा. प्रीति बजाज ने कहा कि पत्रिकारिता की भूमिका लोकतंत्र में चौथे स्तंभ के रूप में बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। निर्भीक और निडर पत्रिकारिता राष्ट्र और समाज सभी के हित में है। हम न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर काम कर रहे हैं। ऑउट कम बेस्ड एजुकेशन पहले से लागू कर चुके हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय की गिनती देश के बेहतरीन विश्वविद्यालयों में होगी।

सबके लिए शिक्षा को सुलभ बनाना उद्देश्य

मीडिया स्कूल के डीन प्रो. ए राम पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय की कुलपति के नेतृत्व में हमारा उद्देश्य समाज के अन्तिम व्यक्ति तक शिक्षा की पहुँच को सुलभ बनाना है। यह उपलब्धि उसी दिशा में किए गए  प्रयासो का फल है।

गौरतलब है कि इससे पहले इस वर्ष जारी सर्वश्रेष्ठ मीडिया संस्थाओं की  रैंकिंग की सूची में भी विश्वविद्यालय देश में टॉप 25 और यूपी में टॉप-4 में शामिल था।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close