एसिड अटैक अवेयरनेस मंथः पीड़ितों को हर संभव मदद देने का वादा
एसिड अटैक पीड़ितों ने सुनाई अपनी दास्तां व सफलता की कहानी
नोएडा। स्वैग और एनईसीसी साइकिलिंग ग्रुप ने एसिड अटैक सर्वाइवर के साथ एसिड अटैक अवेयरनेस मंथ मनाया। इस दौरान पीड़ितों की हर सम्भव मदद करने का संकल्प लिया गया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में एसिड अटैक पीड़ितों से मिलकर उन्हें हर सम्भव मदद करने का संकल्प लिया गया।
नोयडा के सेक्टर21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में एसिड सर्वाइवर द्वारा 18 जून से 18 जुलाई तक एसिड अटैक अवेयरनेस मंथ चला रहे हैं। इसी कार्यक्रम में दोनों ग्रुप आए हुए थे।
स्वैग साइकिलिंग ग्रुप की अध्यक्ष भावना गौड़ ने बताया कि पहले हमारी योजना साइकिलिंग कर शेरोज कैफे तक जाए लेकिन बारिश के कारण कुछ लोग तो साइकिल से जा पाए लेकिन कुछ लोग अपने निजी वाहन से ही पहुंचे थे। वहां सर्वाइवर के जज्बे को देख लोग उत्साह व जोश से भर गए। इससे यह रविवार एक तरह से फन डे में बदल गया था। कुल 50 लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। गायक आकाश ने गिटार और गाने के साथ सभी लोगों का मनोरंजन किया।
स्वैग समूह की सदस्या निधि अग्रवाल ने इस मौके पर अपनी ओर से एसिड अटैक पीड़ितों के लिए साइकिल का देने का एलान किया। तथा अनुराग सूद ने दो साइकिल देने का वादा किया।
एसिड अटैक सर्वाइवर ने यहाँ अपनी ज़िंदगी के संघर्ष से लेकर सफलता तक की दास्ताँ को मुस्कुराते हुए अपने शब्दों में ढाला और समाज को एक ऊर्जावान सन्देश दिया कि दर्द, तकलीफ चाहे जितने आएँ ज़िन्दगी में हँस कर सामना करना और मुश्किलों से न घबराना।
एनइसीसी के टीम की ओर से एसिड अटैक सर्वाइवर को टीशर्ट उपलब्ध कराने की बात कही गई। जो सर्वाइवर पढ़ना चाहती हैं उनके लिए पढ़ाई की भी व्यवस्था की जाएगी।