×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

कार्रवाईः गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्ड प्रभारी समेत 11 गिरफ्तार

रविवार की रात में हॉस्टल में घुसकर छात्रों से गाली-गलौच कर की थी मारपीट, वाहनों कर दिया था क्षतिग्रस्त

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना इकोटेक-1 की पुलिस ने गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्ड प्रभारी समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने विश्वविद्यालय के प्रेमचंद हॉस्टल में घुसकर छात्रों से गाली-गलौज कर मारपीट की थी और उनके वाहनों में आग लगा दिया था।

क्यों हुई गिरफ्तारी

पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात विश्वविद्यालय के जिम्स के छात्रों से मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में घुसकर गाली-गलौच कर मारपीट करने, उनके कई वाहनों में आग लगा देने की तहरीर छात्रों की ओर से दी गई थी। तहरीर में गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में बसंत (जीबीयू सिक्योरिटी इन्चार्ज) और उसके 25-30 सुरक्षा गार्डों पर मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में घुसकर जिम्स के छात्रों के साथ मारपीट, गाली-गलौच और वाहनों में तोड़फोड़ करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया था। इस तहरीर पर पुलिस ने भादवि की धारा 147/148/452/323/336/504/506/427 व 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

जांच में मारपीट में दोषी मिले

पुलिस की जांच में बंसत निवासी ग्राम बडेसरा, थाना पालीमुकरीमपुर, अलीगढ़ (उम्र 44 वर्ष), पवन निवासी ग्राम जुनैदपुर, थाना सिकन्द्राबाद, जिला बुलंदशहर (उम्र 30 वर्ष), रंजीत सिंह निवासी रोनीजा, थाना रबुपुरा, गौतमबुद्धनगर (उम्र करीब 46 वर्ष), विनोद कुमार निवासी दनकौर, गौतमबुद्धनगर (उम्र 35 वर्ष), समयवीर सिंह निवासी ग्राम खैर, अलीगढ़ (उम्र 56 वर्ष), नवीन कुमार निवासी ग्राम वैलाना, थाना ककोड, जिला बुलंदशहर (उम्र 23 वर्ष), तेजपाल सिंह निवासी महेया जहाँगीरपुर, थाना सिकन्द्राबाद जिला बुलंदशहर (उम्र 36 वर्ष),

संजीव निवासी ग्राम वैना, थाना टप्पल, जिला अलीगढ़ (उम्र 30 वर्ष), लोकेश कुमार निवासी ग्राम भाईपुर, थाना खुर्जा जंक्शन, जिला बुलंदशहर (उम्र 26 वर्ष), दीपक कुमार निवासी ग्राम मुतैना, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर (उम्र 23 वर्ष) और मनोज कुमार निवासी ग्राम भट्टा, थाना दनकौर, गौतमबुद्धनगर (उम्र 36 वर्ष) दोषी मिले। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close