कार्यवाहीः बिना लाइसेंस के होली पिलाया थी बीयर, अब आबकारी विभाग ने की कार्यवाही
दो लोगों को भेजा गया कारण बताओ नोटिस, जवाब संतोषजनक नहीं होने पर आरोपियों को हो सकती है जेल व जुर्माना
नोएडा। होली त्योहार पर यहां नोएडा के सेक्टर-93 स्थित पूर्वांचल सिल्वर सिटी में दो लोगों ने बीयर पिलाई थी। उनके पास बीयर सप्लाई का लाइसेंस नहीं था। आरोप तो यहां तक है कि बीयर की आड़ में शराब की भी सप्लाई हुई थी और शराब पिलाई गई। इसकी शिकायत जिला प्रशासन, आबकारी विभाग व पुलिस से की गई थी।
सोसायटी के लोगों ने की थी शिकायत
होली के त्योहार के नोएडा के सेकटर-93 स्थित पूर्वांचल सिल्वर सोसायटी में कुछ लोगों को दो लोगों ने अवैध रूप से बीयर की सप्लाई की थी। इस सोसायटी के लोगों ने आपत्ति भी जताई थी लेकिन आपत्ति को दरकिनार कर उन्हें हड़का दिया गया था। इस पर भुक्तभोगियों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन व आबकारी विभाग से की थी।
जांच में आरोप मिले सही
जिला प्रशासन व आबकारी विभाग सिल्वर सिटी में बीयर सप्लाई मामले के शिकायतों की जांच कराई। इस जांच में सोसायटी के लोगों के आरोप सही पाए गए लेकिन जो आरोप सही पाए गए हैं उसमें शराब का सप्लाई होना सही नहीं पाया गया है। जांच में कहा गया है कि जिन लोगों ने बीयर की सप्लाई की और लोगों को पिलाई, इसके लिए उनके पास कोई लाइसेंस नहीं था।
कौन हैं आरोपी
पूर्वांचल सिल्वर सोसायटी में बिना लाइसेंस के बीयर सप्लाई करने और लोगों को पिलाने के आरोपियों के नाम सुशील कुमार निवासी ईट जालौन उत्तर प्रदेश एवं नीरज निवासी मुरादपुर , हरदोई बताए गए हैं।
कारण बताओ नोटिस जारी
दोनों के खिलाफ उ०प्र०आबकारी अधिनियम की संबंधित धारा में मामला दर्ज कर सिल्वर सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि इनका जवाब संतोषजनक नहीं होने पर अगली कार्यवाही की जाएगी। इसमें जेल व जुर्माना हो सकता है।