crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडादिल्लीनोएडानोएडा वेस्ट

कार्रवाईः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के आवास समेत 21 ठिकानों पर सीबीआई के छापे

मनीष सिसौदिया के आवास से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद होने का दावा, आप व भाजपा में बयानबाजियों का दौर जारी

नई दिल्ली : दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के आवास समेत दिल्ली और छह अन्य राज्यों के 21 ठिकानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक साथ छापे मारे।

क्यों मारे गए छापे

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ये छापे दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में मारी गई है। खबरों के अनुसार सीबीआई की टीम ने मनीष सिसोदिया के आवास से कई गोपनीय दस्तावेज बरामद किए हैं। जांच टीम ने उनको स्कैन कर लिया है। सीबीआई की टीम ने आवास के फोन भी जब्त कर लिए हैं। इससे उनके आवास के अंदर या बाहर किसी से बात नहीं हो सकती है।

वरिष्ठ अधिकारी के यहां भी छापे

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की एक अन्य टीम ने भारतीय प्रशासिनक सेवा (आईएएस) सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पूर्व आबकारी आयुक्त ई. गोपीकृष्ण सहित चार अन्य अधिकारियों के यहां भी छापे मारे हैं। छापेमारी सात राज्यों में जारी है।

राजनीतिक घमासान

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सीबीआई के छापा पड़ते ही राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आप नेताओं ने दावा किया है कि मनीष सिसौदिया निर्दोष हैं। सिर्फ उन्हें परेशान करने और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए भाजपा ने सीबीआई का दुरुपयोग किया है। उधर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया  कि ‘‘सीबीआई आई है। उनका स्वागत है। हम ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है।

उधर, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आम आदमी पार्टी खासतौर से दिल्ली सरकार में शामिल आप नेताओं पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि छापे में कई गोपनीय दस्तावेज मिले हैं जिनसे साबित हो जाएगा कि आप नेता किस तरह आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं। यह बयानबाजियों का दौर जारी है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close