×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

कार्रवाईः ट्विन टावरों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू, 28 अगस्त को ध्वस्त कर दिए जाएंगे

तोड़ने वाली एजेंसी ने पिलरों में विस्फोटक पदार्थ लगाने का काम किया शुरू  

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 93 बी में ग्रीन बेल्ट में अवैध रूप से बने ट्विन टावर के ध्वतीकरण की कार्रवाई आज शनिवार से शुरू हो गई है। ट्विन टावर को तोड़ने वाली एजेंसी ने टावर के पिलर में बारूद लगाने का काम शुरू कर दिया है। ट्विन टावर 28 अगस्त को ध्वस्त होना है। पहले इसे ध्वस्त करने की तारीख 21 अगस्त निर्धारित की गई थी। बाद में ध्वस्तीकरण की तारीख को एक सप्ताह और बढ़ा दिया गया है।

 

विस्फोटक से भरा वाहन पहुंचा

आज शनिवार को ट्विन टावर को ध्वस्त करने के लिए विस्फोटक पदार्थ से भरा वाहन पलवल (हरियाणा) से यहां सुरक्षा व्यवस्था के साथ नोएडा के सेक्टर 93बी पहुंचा।

14 सेकेंड लगेंगे टावर को ध्वस्त करने में

ट्विन टावर की ध्वस्तीकरण करने वाली एजेंसी एडिफिस कंपनी के अधिकारी उत्कर्ष मेहता बताते हैं कि 28 अगस्त को ट्विन टावर को मात्र 12 से 14 सेकंड में ध्वस्त कर दिया जाएगा। जिस समय ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी उस समय आसपास के इलाके को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया जाएगा। आसपास के इलाकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में कोई दिन, कोई सेकंड भी इधर उधर नहीं होगा। दोपहर 2. 30 बजे 28 अगस्त को मात्र 12 से 14 सेकंड में ही यह ऊंची इमारत जमींदोज हो जाएगी। उन्होंने बताया कि रोजाना लगभग 250 से 325 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ ट्विन टावर के पिलर में लगाए जाएंगे। टीम बारूद लगाने का काम कर रही है। जितना बारूद बचेगा वापस पलवल चला जाएगा। फिर दूसरे दिन सुरक्षा के बीच बारूद आएगा।

सुरक्षा के किए गए इंतजाम

ट्विन टावर के पिलर में बारूद लगाने के काम के दौरान उधर जाने वाले रास्तों को ब्लाक कर दिया गया है। बैरिकेड लगाकर रास्ता रोक दिया गया है। सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं।

पहले 22 मई तक तोड़ने के आदेश थे

गौरतलब है कि पहले सुप्रीम कोर्ट ने 22 मई तक दोनों ट्विन टावरों को तोड़ने के आदेश जारी किए थे, लेकिन ट्विन टावर तोड़ने वाली एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि किसी भी हालत में 22 मई तक दोनों टावर नहीं तोड़े जा सकते हैं और उन्होंने समय मांगा था। सुप्रीम कोर्ट ने 28 अगस्त तक दोनों टावर तोड़ने के आदेश दिए थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close