×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

कार्रवाईः दूसरे जिलों के साढ़े तीन सौ से अधिक चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित

तेज गति से वाहन चलाने, मोबाइल फोन पर बात करने, ओवरलोडिंग आदि के हैं आरोप

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में करीब डेढ़ साल में 352 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) विभिन्न कारणों से या तो निलंबित कर दिए गए या रद कर दिए गए हैं। सबसे ज्यादा डीएल तेज गति से वाहन चलाने के आरोप में या तो रद कर दिए हैं या निलंबित कर दिए गए हैं। तीसरी बार यातायात नियमों के उल्लंघन पर डीएल निरस्त कर दिए जाते हैं। इसके बाद चालक से वाहन चलाने का अधिकार छिन जाता है। इसके बाद भी वह वाहन चलाता है तो कार्रवाई के दायरे में आता है।

तेज रफ्तार में 300 लाइसेंस निलंबित

जिला परिवहन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते साल जनवरी से इस वर्ष जुलाई तक 352 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित या रद कर दिए गए हैं। जो डीएल निलंबित किए गए हैं वे तीन महीने की अवधि के लिए हैं। इनमें 300 डीएल तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने और गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने के आरोप में निलंबित किए गए हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस दूसरे जिले के

एआरटीओ प्रशासन के अधिकारी बताते हैं कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले जो वाहन अन्य जिलों के होते हैं, वहां से परिवहन विभाग को चालकों की सूचना दी जाती है। ऐसे में संबंधित जिलों में चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया जाता है। डीएल निलंबन में वाहनों की तेज गति के अलावा बाकी चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस मौके पर जब्त कर लिया गया। वही, तेज गति में वाहन चलाने वालों को मौके पर पकड़ना मुश्किल होता है। इसलिए उन्हें डीएल परिवहन विभाग कार्यालय में जमा करा लिया जाता है।

नियमों के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई

परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यातायात के छह नियमों के उल्लंघन पर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया गया है। इसमें तेज गति में वाहन चलाने, लाल बत्ती जंप करने, ओवरलोडिंग, गलत दिशा में और नशे में वाहन चलाने और मोबाइल फोन पर बात करते हुए गाड़ी चलाना शामिल है। ऐसे चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस मौके पर जब्त कर लिया गया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close