कार्रवाईः अपराध नियंत्रण पर नाकाम रहने पर पांच थाना प्रभारियों पर गिरी गाज
दो थाना प्रभारियों को खराब स्वास्थ्य के कारण हटाया गया, एक थाना प्रभारी को एएचटीयू भेजा
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपराध पर नियंत्रण नहीं कर पाने पर पांच थाना प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें हटा दिया है। इनमें से एक थाना प्रभारी को अस्वस्थता के कारण हटाया गया है।
चार थाना प्रभारी लाइन हाजिर
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के सेक्टर 108 स्थित कार्यालय में आयोजित अपराध नियंत्रण संगोष्टी के दौरान पुलिस कमिश्नर ने यह कार्रवाई की। जिन पांच थाना प्रभारियों को थाना प्रभारी के पद से हटाया गया है उनमें से चार को लाइन हाजिर किया गया है। थाना फेस-2 और सेक्टर 49 प्रभारी को स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण हटाया गया है। इनमें थाना बीटा-2 प्रभारी अंजनी सिंह, थाना सेक्टर 49 प्रभारी राकेश कुमार, थाना फेस-टू प्रभारी और थाना फेस वन वीरेश गिरि प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है।
एक को एएचटीयू भेजा
पुलिस कमिश्नर ने थाना सेक्टर-39 प्रभारी राजीव कुमार को एएचटीयू भेज दिया है। शेष चार थाना प्रभारियों को पुलिस लाइन भेजा गया है।
थाना प्रभारियों को चेतावनी
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने थाना प्रभारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि जो भी पुलिसकर्मी कार्य में लापरवाही बरतेगा और अपराध नियंत्रण में नाकामयाब होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।