×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

कार्रवाईः खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग टीम ने दूषित मिठाइयों को कराया नष्ट

टीम ने पांच प्रतिष्ठानों से पांच मिठाई के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा, खाद्य तेल के  नमूने भी लिए गए

नोएडा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लोगों को शुद्ध मिठाई और खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए चलाए गए अभियान के तहत 5 प्रतिष्ठानों से 5 मिठाइयों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे। इसके अलावा लगभग 40 हजार मूल्य की दूषित मिठाइयों को नष्ट करा दिए।

जनपद वासियों को सुरक्षित खाद्य पदार्थ एवं पेय पदार्थ जैसे मिठाई दूध व दूध से बने पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने वीरवार को सहायक आयुक्त खाद्य, अभिहित अधिकारी अर्चना धीरान के आदेश पर अक्षय गोयल, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने अग्रवाल स्वीट्स, सेक्टर 12 नोएडा से खोया, सेक्टर 21 से डोडा मिठाई का एक नमूना तथा रबूपुरा स्थित सुशील मिष्ठान से घेवर, शब्बीर मिष्ठान से छेना रसगुल्ला एवं वीरेंद्र मिष्ठान से घेवर का नमूना लिया। इनके अलावा 40 हजार  रुपये मूल्य की दूषित मिठाइयों को नष्ट करा दिया।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि इस कार्यवाही के दौरान 5 नमूने संग्रहित किए गए।

उन्होंने बताया कि खाद्य तेलों के विशेष निगरानी अभियान के अंतर्गत multi-source edibleoil मे Sarawati lite का सर्विलांस नमूना संग्रहित किया गया। इस कार्यवाही के दौरान टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गुप्ता, राम नरेश, सैनिक सिंह, आशुतोष कुमार कुमार, विशाल गुप्ता सम्मिलित रहे। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय गोयल ने कहा  जिले में अभियान चलाकर मिलावटी खाद्य पदार्थ बनाने वाले प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही जारी रहेगा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close