×
उत्तर प्रदेशलखनऊहेल्थ

कार्रवाईः स्वाथ्य विभाग में अधिकारियों पर गांज गिरनी शुरू, कई अधिकारी आए चपेट में

स्वास्थ्य विभाग में चिकित्साधिकारियों और अन्य के तबादले में अनियमिताएं बरतने का मामला

लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग में स्थानांतरण नीति को ताक पर रखकर नियम विरुद्ध बड़े पैमाने पर किए गए चिकित्सकों एवं अन्य कर्मचारियों के स्थानांरण के मामले में संबंधित अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। सरकार जिन अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट मिली है उनके खिलाफ लगातार करती जा रही है।

संयुक्त निदेशक आए चपेट में

राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.बीकेएस चौहान के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए हैं। डॉ.चौहान स्वास्थ्य अधिकारियों के स्थानांतरण के लिए गठित समिति में शामिल थे। इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बस्ती मंडल को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

सरकार को स्वास्थ्य विभाग में तबादलों में किए अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की जांच मिलनी शुरू हो गई है। जैसे-जैसे जांच रिपोर्ट मिल रही है वैसे-वैसे दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होती जा रही है।

महिला अधिकारी से स्पष्टीकरण तलब

पैरामेडिकल की निदेशक डॉ.निरुपमा दीक्षित से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। उन्हें चेतावनी दी गई है कि सात दिनों में स्पष्टीकरण नहीं मिला तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। डॉ. निरुपमा दीक्षित पर 664 कर्मियों के तबादले के मामले में अनियमितता बरतने के आरोप हैं।

पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक के खिलाफ भी जांच

इनके अलावा पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ.वेदव्रत सिंह के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए गए हैं। इनके खिलाफ भी चिकित्साधिकारों के स्थानांतरण में अनियमिताएं बरतने के आरोप हैं। इनके खिलाफ जांच के लिए चिकित्सा अनुभाग सात के सचिव को नामित किया गया है।

संयुक्त चिकित्सा निदेशक के खिलाफ जांच के आदेश

संयुक्त निदेशक चिकित्सा कार्मिक राजकुमार के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। इनके खिलाफ जांच के लिए अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण बस्ती मंडल को जांच अधिकारी नामित किया गया है। संयुक्त निदेशक कार्मिक सुधीर कुमार यादव के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। इनके खिलाफ जांच अपर निदेशक बस्ती मंडल करेंगे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close