कार्रवाईः जगत मार्केट में ग्रेनो विकास प्राधिकरण का चला बुलडोजर, विरोध में बाजार बंद
डीसीपी मौके पर पहुंचे, व्यापारियों को समझाने का किया प्रयास, पुलिस जांच में जुटी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बीटा-दो थाना क्षेत्र के सेक्टर गामा-1 स्थित जगत मार्केट में अवैध निर्माण पर मंगलवार को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला। इसका मार्केट के व्यापारियों ने तीखा विरोध किया। उन्होंने विरोध में पूरी बाजार बंद करा दिया। किसी अप्रिय घटना की आशंका से डीसीपी अभिषेक वर्मा खुद पुलिस बल के साथ मार्केट पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया।
क्या कहते हैं व्यापारी
जगत फार्म मार्केट के दुकानदार मुकुल गोयल ने जानकारी दी कि व्यापारियों ने कोई अतिक्रमण नहीं किया हुआ है। उन्होंने सड़क पर पानी भर जाने और पानी दुकान के अंदर न घुसे इसके लिए निर्माण कराया था। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने बगैर कोई सूचना दिए अचानक एकाएक सीधे बुलडोजर चलवा दिया। इसके लिए दुकानदारों को कोई नोटिस भी नहीं दी गई थी।
डीसीपी अभिषेक वर्मा पहुंचे मौके पर
मार्केट में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के बुलडोजर चलने, व्यापारियों के तीखे विरोध और बाजार को बंद कराने से किसी अप्रिय घटना की आशंका से डीसीपी अभिषेक वर्मा जगत मार्केट में पहुंच गए। उन्होंने व्यापारियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
उधर जगत मार्केट के व्यापारियों ने मार्केट में बगैर नोटिस और बगैर किसी सूचना के तोड़फोड़ के लिए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण को दोषी मानते हैं। उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
सीएम विकास प्राधिकरणों के साथ की बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय नोएडा और ग्रेटर नोएडा के दौरे के दूसरे दिन सोमवार को तीनों विकास प्राधिकरणों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक के दूसरे ही दिन ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने जगत मार्केट में बुलडोजर चला दिया।