×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

कार्रवाईः रेस्टोरेंट में अवैध रूप से ग्राहको को परोस रहे थे शराब, संचालक समेत दो गिरफ्तार

हैप्पी हावर रेस्टोरेंट में अवैध रूप से ग्राहकों को परोसा जा रहा था शराब, बीयर व अवैध शराब बरामद गिरफ्तार लोग जेल भेजे गए

नोएडा। नोएडा के सेक्टर 115  सोरखा स्थित हैप्पी हावर रेस्टोरेंट में ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसे जाने की सूचना पर आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापे मारे। टीम को दी गई यह सूचना सही निकली। छापे के दौरान ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसा जा रहा था।

गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने यह जानकारी शनिवार को यहां दी। उन्हों बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रवि जायसवाल और सेक्टर 113 पुलिस की संयुक्त टीम ने सेक्टर 115 सोरखा स्थित हैप्पी हावर रेस्टोरेंट में अवैध रूप से ग्राहकों शराब परोसने और पिलाने की सूचना पर छापे मारे। छापे में ग्राहकों को शराब परोसते और पिलाते हुए देखा गया।

रेस्टोरेंट संचालक समेत दो गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि खुलेआम अवैध शराब परोसने और पिलाने के आरोप में रेस्टोरेंट संचालक अश्वनी मिश्र  और रंजीत कुमार को  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मौके से आठ कैन बीयर और 6 बोतल व्हाइट एंड ब्लू ब्राण्ड की विदेशी शराब, कुछ खाली केन बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मामला दर्जकर अभियुक्त को जेल भेजा गया है।

जारी रहेगा सर्च अभियान

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि जिले में अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ निरंतर गहन सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत किया कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही होगी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close