उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

कार्यवाहीः ग्रेनो विकास प्राधिकरण के वर्क सर्किल चार के अधिकारियों ने किया सेक्टर पी-3 का निरीक्षण

सीनियर मैनेजर और मैनेजर से समस्याओं पर हुई चर्चा, दोनों अधिकारियों ने समाधान करने का भरोसा दिलाया, कुछ के लिए समय मांगा  

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी 3 की समस्याओं के समाधान के लिए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के वर्क सर्किल चार के सीनियर मैनेजर एके सक्सेना और मैनेजर जितेंद्र भाटी ने सेक्टर का दौरा किया। उन्होंने यह दौरा सेक्टर पी-3 रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के अध्यक्ष आदित्य भाटी एडवोकेट के अनुरोध पर किया।

भाटी ने बताया कि दोनों अधिकारियों से सेक्टर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। दोनों अधिकारियों ने समस्याओं के निराकरण के लिए कुछ समय की मांग की और भरोसा दिलाया कि समस्याओं का निदान होगा।

इन समस्याओं पर की चर्चा, आश्वासन मिला

चर्चा में दोनों अधिकारियों को अवगत कराया गया कि ड्रेन लाइन चोक की समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पाता है। इसके लिए या तो हमारे सर्कल में ड्रेन सफाई के लिए जेट मशीन की व्यवस्था कराई जाए या फिर सीवर  और ड्रेन का जिम्मा सीवर विभाग को ही दे दिया जाए ताकि समस्याओं का स्थाई समाधान समय पर हो जाए।

यह भी चर्चा की गई कि गेट नंबर तीन पर टूटी तार फेंसिंग की जगह दीवार खड़ी करवा दी जाए ताकि सेक्टर की सुरक्षा और सफाई व्यवस्था बनी रहे। इस मामले में उन्होंने तार फेंसिंग को दुरुस्त करवाने के आदेश दे दिए हैं।

यह भी चर्चा की गई कि सेक्टर के टूटे हुए सभी रोड को दुरुस्त कराया जाएं। गेट पर स्थापित आवारा पशुओं को रोकने के लिए कैटल कैचर लगे हुए है जो जाम पड़े हैं। इनकी सफाई होने से इनको लगाने का उद्देश्य सार्थक सिद्ध होगा। एसवीजे हाइट की तरफ गेट नंबर 5 की ओर एक बिल्डर ने अवैध गेट लगा रखा है जिसको जल्द हटवाकर वहा बाउंड्री बाल कराई जाए। इस समस्या के समाधान के दोनों अधिकारियों ने मौके पर ही टीम आदेश दिए।

चर्चा में यह भी बात आई कि सी और बी ब्लॉक की बाउंड्री वॉल की ओर बाहर की साइड वाली नाली की सफाई और मरम्मत करवाई जाए और  जल्द की उधर की तरफ टूटे रोड को दुरुस्त कराया जाए। इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने एक हफ्ते का समय मांगा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close