भूमाफिया पर एक्शन : टॉप टेन भूमाफिया की लिस्ट तैयार, अवैध कॉलोनी काटने वालों पर गिरेगी गाज
जिले की भूमाफिया सूची में 120 से अधिक नाम शामिल, कारवाई के निर्देश
नोएडा (federal bharat news) : जिले में अवैध रूप से प्लाट काटकर कॉलोनी की निर्माण कररने वाले भूमाफिया के खिलाफ प्रशासन अब पूरी तरह से सख्त है। ऐसे टॉप टेन भूमाफिया की सूची तैयार की जा रही है, जो एवं डूब क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण करने व लोगों से जमीन को लेकर धोखाधड़ी करने में लिप्त हैं। साथ ही बिसरख-जलालपुर के सबसे सक्रिय भूमाफिया कुलदीप सिंह और श्यामा चरण मिश्रा के खिलाफ कारवाई करने के निर्देश दिए। जिले की सूची में 120 नाम शामिल हैं।
डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया फैसला
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में उनके कैंप कार्यालय में बैठक में भूमाफिया के खिलाफ कारवाई करने का एक्शन प्लान तैयार किया गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वह टॉप टेन भूमाफिया की पूरी लिस्ट बनाएं और अवैध कॉलोनी काटने वाले एवं डूब क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण करने व लोगों से जमीन को लेकर धोखाधड़ी करने वाले भू-माफिया के विरुद्ध सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
विभागवार भूमाफिया की समीक्षा
बैठक में अपर जिलाधिकारी (भू-अध्यापित) बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिला अधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, उप अधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने भू माफिया के संबंध में विभागवार गहन समीक्षा करते हुए सक्रिय भू-माफिया, जिसमें कुलदीप सिंह पुत्र स्व. महकार निवासी ग्राम बिसरख-जलालपुर, श्यामा चरण मिश्रा पुत्र रामचंद्र मिश्रा, मै. डीपीएल फार्म्स एंड बिल्डर के संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए।
चिन्हित भूमाफिया पर हो कारवाई
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने स्पष्ट निर्देश दिए की चिन्हित टॉप 10 भूमाफिया पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए एवं ऐसे भूमाफिया जिनके विरुद्ध अब तक कोई कारर्वाही नहीं की गई है, उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करते हुए सूची उपलब्ध कराएं। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा की क्षेत्र में जो भी भूमाफिया सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं, संबंधित के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए। ताकि शासन को अवगत कराया जा सके। अफसरों ने बताया, जिले की भूमाफिया सूची में 120 से अधिक नाम शामिल हैं। जल्द ही समिति सूची की समीक्षा कर सत्यापन करेगी।
लोगों को किया जाए जागरूक
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की संबंधित अधिकारियों द्वारा जागरूक करने के उद्देश्य से डूब क्षेत्रों में सूचना बोर्ड के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए की जनपद में संबंधित अधिकारियों द्वारा अवैध निर्माण से संबंधित कोई सूचना प्राप्त होती है पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल मानकों के अनुरूप कारवाई की जाए।