कार्रवाईः श्रीकांत मामले में और एक एसआई व चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
संबंधित महिला की सुरक्षा बढ़ी, उसकी सुरक्षा के लिए हर वक्त के लिए दो पीएसओ उपलब्ध कराए गए
नोएडा। भाजपा के कथित नेता श्रीकांत त्यागी उर्फ लंगड़ा त्यागी द्वारा नोएडा के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी की निवासी महिला से बदतमीजी और हाथापाई के मामले में घटनास्थ्ल पर मौजूद पुलिस कर्मियों द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर गांज गिरी है। उन्हें अपने काम में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जिन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गई है उनमें एक उपनिरीक्षक और चार पुलिस कर्मी शामिल हैं। उधर, जिस महिला से श्रीकांत पर बदतमीजी करने का आरोप उसकी सुरक्षा बढ़ी दी गई है।
लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेश कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिस समय यह घटना हुई थी उस समय नोएडा फेज दो थाने के प्रभारी के अलावा एक उप निरीक्षक और चार पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। थाना प्रभारी पर पहले ही कार्रवाई की जा चुकी है। अब उप निरीक्षक और चार पुलिस कर्मियों को भी कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई की गई है।
जिस महिला से श्रीकांत ने बदतमीजी की है और कल रात सोसायटी में जिस तरह से उसके समर्थकों ने गार्ड से मारपीट और सोसायटी के लोगों को धमकी दी गई उससे महिला को खतरा और बढ़ गया है। उस महिला को दो पीएसओ हर वक्त के लिए उपलब्ध कराया गया है।