कार्रवाईः रणदीप गैंग के कुख्यात सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा की डेढ़ करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने किया अधिग्रहण
योगेश डाबरा के खिलाफ लूट, हत्या, डकैती और रंगदारी सहित अन्य गंभीर अपराधों के दो दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना जारजा की पुलिस ने कुख्यात बदमाश योगेश डाबरा की करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य की तीन मंजिला मकान का अधिग्रहण कर लिया है। यह संपत्ति उसने अपने सगे भाई के नाम कर दी थी। योगेश डाबरा कुख्यात रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य बताया गया है।
क्यों की गई संपत्ति अधिग्रहीत
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चिन्हित कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कड़ी कार्यवाही के तहत डाबरा की संपत्ति अधिग्रहीत की गई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर रहे हैं। इसी के क्रम में आज शुक्रवार को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के तहत थाना जारचा पुलिस ने शासन से घोषित कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा निवासी ग्राम डाबरा थाना दादरी की संपत्ति को अधिग्रहीत की है। डाबरा गैंग संख्या आईएस-298 का सक्रिय सदस्य है।
अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार योगेश डाबरा पर दो दर्जन से अधिक लूट, हत्या, डकैती और रंगदारी के मामले दर्ज हैं। इसके विरूद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है।
कहां है अधिग्रहीत की गई संपत्ति
डाबरा की जो संपत्ति अधिग्रहीत की गई है वह थाना बीटा-2 स्थित सेक्टर बीटा-2 ब्लाक एच मकान नंबर 120 में 3 मंजिला मकान है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड 50 लाख रुपये बताई गई है। यह अचल संपत्ति योगेश डाबरा ने अवैध रूप से धन अर्जित कर अपने सगे भाई हरेंद्र डाबरा के नाम कर दी थी।