×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

कार्रवाईः रणदीप गैंग के कुख्यात सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा की डेढ़ करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने किया अधिग्रहण

योगेश डाबरा के खिलाफ लूट, हत्या, डकैती और रंगदारी सहित अन्य गंभीर अपराधों के दो दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना जारजा की पुलिस ने कुख्यात बदमाश योगेश डाबरा की करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य की तीन मंजिला मकान का अधिग्रहण कर लिया है। यह संपत्ति उसने अपने सगे भाई के नाम कर दी थी। योगेश डाबरा कुख्यात रणदीप भाटी गैंग का सक्रिय सदस्य बताया गया है।

क्यों की गई संपत्ति अधिग्रहीत

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चिन्हित कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कड़ी कार्यवाही के तहत डाबरा की संपत्ति अधिग्रहीत की गई है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर रहे हैं। इसी के क्रम में आज शुक्रवार को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के तहत थाना जारचा पुलिस ने शासन से घोषित कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य योगेश डाबरा निवासी ग्राम डाबरा थाना दादरी की संपत्ति को अधिग्रहीत की है। डाबरा गैंग संख्या आईएस-298  का सक्रिय सदस्य है।

अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार योगेश डाबरा पर दो दर्जन से अधिक लूट, हत्या, डकैती और रंगदारी के मामले दर्ज हैं। इसके विरूद्ध अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है।

कहां है अधिग्रहीत की गई संपत्ति

डाबरा की जो संपत्ति अधिग्रहीत की गई है वह थाना बीटा-2 स्थित सेक्टर बीटा-2 ब्लाक एच मकान नंबर 120 में 3 मंजिला मकान है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड 50 लाख रुपये बताई गई है। यह अचल संपत्ति योगेश डाबरा ने अवैध रूप से धन अर्जित कर अपने सगे भाई हरेंद्र डाबरा के नाम कर दी थी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close