crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

कार्रवाईः 71 लाख की शराब को पुलिस ने किया नष्ट

क्यों नष्ट किया पुलिस ने शराब, कितने मात्रा में थी शराब, किसके आदेश से नष्ट किया गया

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना कासना की पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आबकारी अधिनियम के तहत पिछले कई वर्षों से रखी शराब को पुलिस ने नष्ट कर दिया। नष्ट की गई शराब 24 हजार 652 लीटर थी। इस अवैध शराब की कीमत करीब 70 लाख 95 हजार रूपये आंकी गई है।

वर्ष 2018 से पड़ी थी शराब

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना कासना की पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर के न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन/एफटीसी-2 के आदेश पर आबकारी अधिनियम से संबंधित पिछले कई वर्षों से थाना कासना में लंबित पड़े 24 हजार 652 लीटर अवैध शराब को नष्ट कर दिया। नष्ट किए गए शराब की कीमत करीब 70 लाख 95 हजार रूपये आंकी गई है।

पुलिस ने बताया कि नष्ट की गई शराब में वर्ष 2018 के 40, वर्ष 2019 के 19, वर्ष 2020 के 29, वर्ष 2021 के 43 और वर्ष 2022 के 10 माल कुल 141 माल से संबंधित सभी प्रकार के शराब को मालखाने से निकलवाकर जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर तथा उस पर रोड रोलर चलवाकर व शराब को गड्ढे में दबवाकर पूरी तरह नष्ट करा दिया गया।

इस मौके पर एसीपी-3 ग्रेटर नोएडा और प्रभारी निरीक्षक कासना पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close