×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

हुई कार्रवाईः आखिर भूसा विक्रेताओं की पुलिस ने सुन ही ली, अवैध वसूली करने वाले दो गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के विभिन्न गांवों के भूसा विक्रेताओं ने डीसीपी कार्यालय ग्रेटर नोएडा पर प्रदर्शन कर अवैध वसूली से निजाद दिलाने की लगाई थी गुहार,

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की दादरी थाने की पुलिस ने आखिरकार भूसा विक्रेताओं की गुहार सुन ही ली। उन्होंने उनकी गुहार पर आज मंगलवार को कार्रवाई कर अवैध वसूली करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। यही नहीं, उनके पास से वसूली के 15 हजार रुपये, रिवाल्वर व कारतूस भी बरामद किए हैं।

क्या है मामला

मंगलवार को ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने ग्रेटर नोएडा के डीसीपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई थी कि वे उन्हें दबंगों व अराजक तत्वों की अवैध वसूली से निजाद दिलाएं। उनका आरोप था कि जब वे अपने भूसे को ट्रैक्टर-ट्राली, बुग्गी आदि से भूसा बेचने लिए जाते हैं तो उनके भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्राली व बुग्गी को जबरन रोक लेते हैं और उनमें लदे भूसे पर पांच प्रतिशत की दर से जबरन वसूली कर लेते हैं।

रिवाल्वर के बल पर रोक लेते थे     

प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप यह भी था कि जब वे अपने भूसे से लदे ट्रैक्टर-ट्राली व बुग्गी को नहीं रोकते थे तो कुछ लोग रिवाल्वर दिखाकर उन्हें रोक लेते थे और जबरन वसूली करने के बाद ही उन्हें छोड़ते थे।

पुलिस अधिकारियों ने दिलाया था भरोसा

भूसा विक्रेता किसानों के प्रदर्शन और गुहार लगाने के बाद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि वे ऐसी अवैध वसूली से छुटकारा दिलाएंगे। पुलिस अधिकारी अपने इस आश्वासन पर खरे उतरे और आज बुधवार को कार्रवाई हो गई जिसके परिणाम स्वरूप दो लोग पकड़े गए।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि  थाना दादरी की पुलिस ने जिन लोगों को अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है उनकी पहचान गौरव बंसल और मोहित नागर के रूप में हुई है। वे दोनों मोहल्ला ब्रह्मपुरी कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर के निवासी हैं। पुलिस ने उन्हें बिसाहडा अन्डर पास दादरी बाईपास से गिरफ्तार किया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close