कार्रवाईः डीडी आरडब्ल्यूए की शिकायत पर जांच के लिए मेरठ से आई टीम
बिजली से संबंधित कई समस्याओं की शिकायत मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की थी
नोएडा। डीडीआरडब्ल्यूए गौतमबुद्धनगर की शिकायतों की जांच के लिए बिजली निगम मेरठ अंचल के मुख्य अभियंता और उनकी टीम यहां जांच के लिए पहुंची। डीआरडब्ल्यूए ने 6 जून को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को संबोधित पत्र के माध्यम से शिकायत की थी। इसके जवाब में सरकार ने यह कार्रवाई की है। राज्य सरकार ने नोएडा के निवासियों की समस्याओं के निराकरण शिकायतों की जांच के लिए आदेश जारी किया था।
कब की थी शिकायत
डीडीआरडब्ल्यूए ने इसी महीने 6 जून को मुख्यमंत्री को गए पत्र में जिले में गौतमबुद्ध नगर में बार-बार बिजली की कटौती की समस्याओं पर प्रकाश डाला था जिसे “नो कट जोन” के रूप में अधिसूचित किया गया है।
क्या कहा गया था शिकायत में
शिकायती पत्र के अनुसार बिजली के उतार-चढ़ाव की समस्याएं हैं। इसके परिणाम स्वरूप बिजली के उपकरणों आदि को नुकसान होता है। बिजली नहीं रहने और लो वोल्टेज के कारण लोगों को भीषण परेशानी होती है।
मेरठ से आई टीम
शिकायतों की जांच के लिए 24 जून को लखनऊ से आदेश मिलने पर पत्र/शिकायत के जवाब में राणा प्रताप सिंह (मुख्य अभियंता, मेरठ अंचल) के नेतृत्व में एक टीम ने सेक्टर 50 बिजली घर का निरीक्षण किया।
मौके पर टीम डीडीआरडब्ल्यूए और सेक्टर 51 आरडब्ल्यूए टीम को भी दौरे के लिए आमंत्रित किया गया था।
जिसकी सूचना सेक्टर 39 के एसडीओ बीके कश्यप ने डीजी आरडब्ल्यूए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव कुमार को दी और बैठक में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए आमंत्रित किया था।
बैठक में डीडी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एनपी सिंह और सेक्टर 51 से डॉ राजेश खेर ने अपना पक्ष रखा।
क्या पक्ष रखा
उन्होंने पेड़ों की कटाई समय पर न होना, पोल और ट्रांसफॉर्मर के रखरखाव में कमी, लाइनों के बीच लकड़ी के विभाजक गायब, ट्रांसफार्मर में और उसके आसपास पौधों और पेड़ों की भारी वृद्धि, अधिकांश पोल सड़ चुके हैं और आधारों पर जंग खा चुके हैं। ट्रांसफार्मर की समय से मेंटेनेंस ना होना, हल्की सी बारिश या तेज हवा से पूरे शहर की बिजली गुल हो जाना आदि समस्याएं बताएं।
मुख्य अभियंता ने दिया आश्वासन
बैठक में मुख्य अभियंता मेरठ अंचल आरपी सिंह ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और समयबद्ध तरीके से व्यवस्थित समाधान किया जाएगा।
कौन लोग थे बैठक में
शुक्रवार को हुई बैठक में आरपी सिंह, मुख्य अभियंता मेरठ जॉन (जांच अधिकारी), बीके कश्यप, एसडीओ, सेक्टर 39, नोएडा, एनपी सिंह अध्यक्ष डीडी आरडब्ल्यूए, गौतम बुद्ध नगर, डॉ राजेश खेर, निवासी सेक्टर 51, नोएडा।