कार्रवाईः बकाये का भुगतान नहीं करने पर सुपरटेक के मालिक गिरफ्तार व रिहा, राजस्व विभाग की टीम ने की थी कार्रवाई
शीघ्र ही बकायों का भुगतान करने की हामी भरने पर शाम को छोड़ दिए गए, घर खरीदारों व जिला प्रशासन का बकाया है करोड़ों रुपये
ग्रेटर नोएडा। घर खरीदारों और जिला का करोड़ों बकाया रुपयों का भुगतान नहीं करने पर सुपरटेक समूह के मालिक प्रसिद्ध बिल्डर आरके अरोड़ा को राजस्व विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बाद में रुपयों का शीघ्र भुगतान करने के वादे पर उन्हें शाम को रिहा कर दिया गया। उन्हें गिरफ्तार करने की कार्रवाई दादरी राजस्व विभाग की टीम ने जिला प्रशासन के निर्देश की। उन्हें रिहा भी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर किया गया।
क्या है मामला
उत्तर प्रदेश रियल इस्टेट रेगुलेटरी एथारिटी (यूपी रेरा) ने घर खरीदारों की धनराशि वापस नहीं करने के मामले में पहले ही सुपरटेक समूह के मालिक के खिलाफ आरसी जारी की थी। इसके बाद भी सुपरटेक कंपनी ने से यूपी रेरा में रुपये जमा नहीं कराया।
जिला प्रशासन का भी करोड़ों बकाया
सुपरटेक कंपनी समूह पर जिला प्रशासन का भी करोड़ों रुपये बकाया है। बकाये की धनराशि जमा नहीं करने पर सोमवार को जिला प्रशासन ने सुपरटेक समूह के चेयरमैन आरके अरोड़ा को गिरफ्तार करने के आदेश जारी कर दे। जिला प्रशासन के आदेश के परिपालन में दादरी राजस्व विभाग की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया जिन्हें बाद में शाम को रिहा कर दिया गया।
साढ़े 33 करोड़ बकाया
सुपरटेक कंपनी समूह पर 33 करोड़ 56 लाख रुपये बकाया है।अर्से से यूपी रेरा के आदेश पर लगातार आरसी जारी हो रही थी। बावजूद इसके कंपनी बकायों का भुगतान नहीं कर रही थी। सोमवार की शाम को दादरी तहसीलदार ने अपनी टीम के साथ मिलकर आरके अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें कुछ देर बाद रिहा भी कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने बिल्डरों को दी थी चेतावनी
बीते महीने की 7 अप्रैल को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान चेतावनी दी थी कि अब उन बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई होगी जिन पर आम लोगों का बकाया है। ऐसे लोगों को कत्तई नहीं छोड़ा जाएगा। उन्हें लोगों के रुपये लौटाने ही होंगे। वरना वे कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहें। बाद में जिला प्रशासन ने बकायेदार बिल्डरों की सूची भी जारी की थी।