कार्रवाईः अवैध रूप से कुकिंग गैस सिलेंडर की दुकानदार कर रहा था रिफिलिंग, एफआईआर दर्ज
नोएडा के सेक्टर 135 गली नंबर 4 नगली वाजिदपुर स्थित साक्षी किराना स्टोर पर खाद्य व रसद विभाग की टीम ने छापा मारा, होता पाया गया अवैध काम
नोएडा। नोएडा के खाद्य एवं रसद विभाग की टीम ने नोएडा के सेक्टर 135 गली नंबर 4 नगली वाजिदपुर स्थित साक्षी किराना स्टोर पर छापा मारा। छापे के दौरान इस दुकान पर अवैध रूप से छोटे रसोई गैस सिलेंडर में गैस की रिफिलिंग होते पाया गया। खाद्य रसद विभाग की टीम ने दुकानदार दिनेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी।
छापामार टीम में ये लोग थे शामिल
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक दिव्या जिंदल, सोनू अग्रवाल एवं पूर्ति लिपिक आसिफ अली की टीम ने साक्षी किराना स्टोर पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान दुकान संचालक दिनेश कुमार घरेलू सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस रिफिलिंग करते रंगेहाथ मिला।
दुकानदार के पास ये सामान हुए बरामद
छापे में दिनेश कुमार के पास से एक इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन, रेगुलेटर और सभी यंत्र समेत लगभग 1 मीटर लंबी रिफिलिंग मशीन (जिसके एक तरफ रेगुलेटर में दूसरी तरफ पाइप/यंत्र लगा था), चार भारत गैस, एक इंडियन गैस के घरेलू सिलेंडर के साथ एक छोटा सिलेंडर तीन किलोग्राम, एक सिलेंडर 5 किलोग्राम का बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि दुकान पर मौजूद व्यक्ति दिनेश कुमार का यह कारनामा द लिक्विड पेट्रोलियम गैस (रेगुलेशन ऑफ सप्लाई एंड डिस्ट्रिब्यूशन) ऑर्डर 2000 का साफ उल्लंघन है। यह दंडनीय अपराध होने के कारण जिला अधिकारी की अनुमति के बाद दिनेश कुमार के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
अन्य को कड़ी चेतावनी
जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा ने अन्य ऐसे दुकानदारों को चेतावनी दी है कि आगे भी जिले में इस तरह की कार्रवाई की जाएगी।