×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

कार्यवाहीः एक लाख के इनामी के मौत की होगी मजिस्ट्रेटीयल जांच, 15 अप्रैल तक देना होगा

एक लाख का इनामी कपिल बसी पुलिस मुठभेड़ में हो गया था घायल, बाद में इलाज के दौरान हो गई थी मौत

ग्रेटर नोएडा। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए कथित बदमाश कपिल बसी के मौत के मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। इस मामले की जांच उप जिला मजिस्ट्रेट (एसडीएम) दादरी आलोक कुमार गुप्ता करेंगे। उन्होंने कहा है कि घटना के संबंध में कोई भी व्यक्ति 15 अप्रैल तक अपना मौखिक, लिखित साक्ष्य, बयान दर्ज करा सकता है।

क्या है मामला

उप जिला मजिस्ट्रेट दादरी आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि पहली जनवरी 2023 को थाना बिसरख सेंट्रल नोएडा गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र में  हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान मुकदमा अपराध संख्या-68/2022 भादवि की धारा-147, 148, 149, 302 के तहत थाना खेकड़ा जिला बागपत में वांछित एवं 1 लाख रुपये के इनामी कथित बदमाश कपिल बसी निवासी ग्राम बसी थाना सिखेड़ा जिला बागपत घायल हो गया था। उसे प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसरख ले जाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे जिला अस्पताल गौतमबुद्ध नगर के लिए रेफर किया गया था। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था।

कुछ लोगों ने की शिकायत

कुछ लोगों ने इस मुठभेड़ को फर्जी करार दिया था। जिस पर इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने दादरी के एसडीएम को नामित किया हुआ है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close